बड़ी खबर : शिक्षिका को मारा थप्पड़,शिक्षक पर भी राड से हमला। सातवीं कक्षा का मामला

सातवीं कक्षा के एक छात्र को अनुशासनहीनता से रोकने पर सातवीं कक्षा के छात्र ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर शिक्षका को थप्पड़ मार दिया और एक दूसरे शिक्षक पर रोड से हमला कर दिया।

मामला पीरुमदारा स्थित किसान इंटर कॉलेज का हैं। जहां एक छात्र को अनुशासनहीनता करने से रोकना शिक्षिका को भारी पड़ गया। सातवीं कक्षा का यह छात्र क्लास से बाहर निकलकर अपने चचेरे भाइयों को ले आया। इन लोगों ने शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया। इनको रोकने आए एक दूसरे शिक्षक पर भी राड से हमला किया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

 मंगलवार 18 अक्टूबर को पीरुमदारा स्थित किसान इंटर कॉलेज में कक्षाएं चल रही थी। चौथे पीरियड में सुबह 11.30 बजे कक्षा सात की क्लास ले रही शिक्षिका सीता रावत ने अनुशासनहीनता पर एक छात्र को टोका। बताया गया है कि इस पर आरोपी छात्र कक्षा से बाहर निकल गया और अपने चचेरे भाइयों तनवीर और शाहरुख को बुला लाया।

इन लोगों ने शिक्षिका सीता रावत को थप्पड़ मार दिया और उनके हाथ में पेन चुभो दी। इस हरकत का विरोध करने पर आरोपियों ने बराबर की कक्षा के शिक्षक गौरव कुमार को भी राड से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने स्कूल में दूसरे छात्रों से भी मारपीट की। स्कूल के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts