रिपोर्टर, मुकेश कुमार
स्थान, लालकुआँ
लालकुआँ दुष्कर्म के आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किल बढ़ती जा रही है। अब जहां नैनीताल हाई कोर्ट ने नैनीताल दुग्ध संघ में निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ियों के मामले में सुनवाई करते हुए सरकार से कमिश्नर की रिपोर्ट में अब तक कार्यवाही का जवाब मांगा है।वहीं पीड़िता ने 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने पर आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी है।
यहाँ मंगलवार को जहां मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में देवभूमि ट्रेडर्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायलय ने सरकार से आयुक्त की रिपोर्ट पर अब तक की कार्यवाही का जवाब मांगा है ।
वहीं दुष्कर्म के आरोपी लालकुआं दुग्धसंघ अध्यक्ष की 24 घंटे में गिरफ्तारी न होने की दशा में पीड़िता ने आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी है
वही देर सायं हल्दूचौड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पीड़िता ने आरोपी पर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार न किए जाने की दशा में आत्मघाती कदम उठाए जाने की चेतावनी दी है।वही पत्रकार वार्ता के दौरान दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने आरोपी पर अपनी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। इधर पीड़ित महिला ने कहा की यदि पुलिस 24 घटें के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो वह आत्मदाह करने को बाध्य होगी।