कमल जगाती, नैनीताल
राशन मांगने आए नेपाली श्रमिकों के पास से लाखों रुपये मिलने के बाद पुलिस ने बैठकर सत्यापन ड्राइव चलाई। दान दाता और सरकार इस समय जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में लगे हैं, जिसे पात्र तक पहुंचाना एक चुनौती बनी हुई है।
नैनीताल के मल्लिताल फ्लैट्स में लॉक डाउन के दौरान अस्थाई सब्जी मंडी लगाई गई। इस दौरान वहां प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहते हैं। यहाँ कई दिनों से बड़ी संख्या में कभी बिहारी तो कभी नैपाली मजदूर फ्री का राशन और भोज्य पदार्थ मांगने आ रहे थे।
आज जब राशन वितरण को लेकर कार्यवाही चल रही थी। इसी बीच कोतवाल ने पहले एक नेपाली से अपना पर्स दिखाने को कहा। जब उसका पर्स देखा गया तो उसमें ₹2,000, ₹500 और ₹100 रुपये के कुल ₹38,000/- रुपये निकले।
इसके बाद कोतवाल ने एस.डी.एम.और सी.ओ.को समीप से बुलाकर सभी नेपालियों की चैकिंग करवा दी। इन नेपाली श्रमिकों के पास से ₹25,000/=, ₹7,500/=, ₹5,000/=, ₹3,000/= और ₹2,500/= के कई गट्ठर मिले। इसके बाद कोतवाल ने सभी नेपालियों को सोशियल डिस्टेंस में बैठाकर, अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को उनका एक रजिस्टर बनाकर वैरिफिकेशन करने का आदेश दिया।
कोतवाल ने बताया कि नेपालियों को उनके रुपये लौटाकर भविष्य में ऐसा नहीं करने को कहा गया है। उनसे कहा गया है कि वो अपने रुपयों से खरीदकर राशन उपभोग करें। इसके अलावा ये ध्यान रखा जाएगा कि राशन और भोजन केवल पात्रों को ही मिले।