स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने आए सैलानी अपनी मौज मस्ती में नियम कानून भूल जाते हैं, ऐसा ही एक मामला मॉल रोड का है जहां कार चालक युवा कार की खिड़की(विंडो)से बाहर निकलकर रील बनाते दिखे।
मैदानों की गर्मियों से बचने और कुछ दिन सुकून के बिताने के लिए लोग पर्यटक बनकर पहाड़ों में पहुंचते हैं। अपनी मस्ती में मस्त ये पर्यटक कई मर्तबा नियम और कानून को ताक पर रख देते हैं। आज लगभग 11:15 बजे लोवर मॉल रोड में एक सुजुकी बलीनो कार संख्या एच.आर.02 ए.जेड.2297 से दो युवक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खिड़की से दोनों तरफ बाहर निकल गए। ये पूरा वाकया हमारे कैमरे में कैद हो गया।
नैनीताल में इनदिनों चल रहे पर्यटन सीजन को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस, सी.पी.यू., इंटरसैप्टर और आर.टी.ओ.मौजूद हैं लेकिन बावजूद इसके पर्यटक कहीं गाड़ियों से बाहर निकलकर तो कहीं बोट से झील में लटककर या हाथ डालकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
कार सवार युवकों को मॉल रोड में सड़क क्षेत्र में आए पेड़ों की जानकारी नहीं होने से उनसे टकराकर बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। नैनीताल व आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में ऐसे मामले अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन इन नासमझ पर्यटकों को मस्ती में नियमों का ध्यान नहीं रखता है और हर समय दुर्घटना को निमंत्रण देकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं।


