Ad
Ad

दु:खद : ऋषिकेश चीला मार्ग पर भयानक हादसा । दो रेंजर समेत चार की मौत । पांच घायल,एक लापता

आज ऋषिकेश चीला मार्ग पर बड़ी सड़क दुर्घटना हो गईं।इस हादसे में दो रेंजरों समेत चार लोगों की मौत हो गई। 

सूत्रों से पता चला हैं कि विभागीय अधिकारी नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे। गाड़ी का टायर फटने और अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ।

सोमवार शाम को चीला मार्ग पर हुए हादसे में दो अधिकारियों समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि पांच घायल हैं और एक लापता है। 

वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी की नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। वाहन में दस लोग सवार थे। घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। 

मृतक:

1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी) 

2- प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार)

3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान

4- कुलराज सिंह 

घायल:

1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक)

2- राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क 

3- अंकुश

4- अमित सेमवाल (चालक)

5- अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक)

लापता:

1- आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक)

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!