बिग ब्रेकिंग :  त्रिवेंद्र का गेम ओवर। नए सीएम पर फैसला कल

लगातार दिन की उठापटक के बाद आखिरकार कल शाम देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में विधानमंडल दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आ सकता है।

हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत सिर्फ एक बात पर ही टिके हैं कि उनके साथ षड्यंत्र हुआ है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मांग है कि उनके साथ भाजपा विधायकों के अलावा पंचायत अध्यक्ष और मेयर भी बैठक में शामिल हों ताकि वह अपना पक्ष ठीक से रख सकें।

बहरहाल दिल्ली से दो टूक जवाब मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल दोपहर तक देहरादून आ जाएंगे|

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले अनिल बलूनी के घर पर एक घंटे की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत काफी हताश और निराश से दिखे।

बहरहाल कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से शक्ति प्रदर्शन करके अपने साथ विधायकों की परेड कराने का मन बनाया है | त्रिवेंद्र सिंह रावत का दावा है कि उनके साथ 35 विधायक हैं लेकिन भाजपा हाईकमान अगला चुनाव उनके चेहरे पर निर्णय का मन बना चुका है।

मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आलाकमान को आखरी मौका देने की बात कहते हुए कहा है कि, उनके साथ षड्यंत्र हो रहा है और यदि वह कल बहुमत साबित नहीं कर पाए तो वह इस्तीफा दे देंगे | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ही विधायकों की मीटिंग अपने आवास पर बुलाई हुई है हालांकि बंशीधर भगत और मदन कौशिक ने विधायक मंडल दल की बैठक से इनकार किया है|

Read Next Article Scroll Down

Related Posts