घोटाला:कमीशन की भेंट चढ़ रही सड़के,5 दिन में उखड़ा डामर

इंद्रजीत असवाल पौड़ी गढ़वाल 

रिखणीखाल :

 यूँ तो आये दिन सोशल मीडिया पर सड़कों की बदहाल स्थिति ,डामरीकरण महीने में ही उखड़ जाने की वीडियो वायरल होती रहती है | 

आज आपको जिस सड़क के डामरीकरण की वीडियो दिखा रहे है वो रथुवाढाब रिखणीखाल की है जिसे प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग दुगडडा बना रहा है |  हम बात कर रहे हैं प्रदेश के प्रथम स्थान पाने वाले जिले पौडी की जहाँ महान पुरुष व बुद्धिजीवी पैदा होते है,ये सड़क है दुगडडा रथुवाढाब मार्ग जो आगे चलकर रिखणीखाल व धुमाकोट को जोड़ती है।जहाँ पर ये वीडियो व फोटोग्राफ है इस जगह का नाम है” मलैखान्द” ।

ये लैंसडौन विधान सभा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन है।

वीडियो में आप देख सकते है कि, किस प्रकार से डामर हाथ से ही उखड़ जा रहा है|  बड़ी बात यह है कि, ये डामर मात्र 5 दिन पहले किया था| 

अब आप सोचिये जीरो टॉलरेंस सरकार ,जब पांच पांच मुख्यमंत्री देने वाली पौड़ी की सड़के भी कमीशन की भेंट चढ़ रही है तो प्रदेश की सड़कों के क्या हाल होंगे|  

नए मुख्यमंत्री से स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आप दिखाएं जीरो टॉलरेंस , सम्बंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था पर कठोर कार्यवाही कीजिये| 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts