रोहित नेगी हत्याकांड: दून पुलिस ने मुठभेड़ में दोनो हत्यारोपी दबोचे

दून पुलिस ने मुठभेड़ में 02 जून को भाजपा नेता की हत्या करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा
देहरादून, 06 जून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 02 जून की रात भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार हुए दो बदमाशों, अजहर त्यागी और आयुष कुमार उर्फ सिकंदर, के साथ पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ मुजफ्फरनगर-मंगलौर बार्डर पर हुई, जिसमें एक बदमाश के दोनों पैर, जबकि दूसरे के हाथ पर गोली लगी। पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि अब अपराध करके बच पाना नामुमकिन है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी बदमाशों के नाम:

  1. मोहम्मद अजहर त्यागी (पुत्र अब्दुल रब), निवासी प्रधान पट्टी बरला थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
  2. आयुष कुमार उर्फ सिकंदर (पुत्र विजय कुमार), निवासी मालैन्डी, शामली, उत्तर प्रदेश।

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार, दोनों हत्यारोपी मुजफ्फरनगर-मंगलौर बॉर्डर स्थित बरला पुरकाजी क्षेत्र के निवासी हैं। एक आरोपी के समुदाय विशेष से संबंधित होने के कारण बॉर्डर को अलर्ट कर दिया गया था। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब दून पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पीछा किया। दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें सीएचसी गुरुकुल नारसन में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है।

हत्या का मामला और वारदात का घटनाक्रम
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि 02 जून की रात तिलवाड़ी (सेलाकुई) निवासी अभिषेक बर्तवाल, निशांत खर्कवाल, पीयूष बिष्ट, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी, आयुष, आयुष की महिला मित्र आन्या खान और तरुण हांडा बड़ोवाला में पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान आन्या खान के पूर्व प्रेमी अजहर त्यागी ने फोन पर गाली-गलौच करते हुए आन्या को धमकाया और कहा कि वह रोहित नेगी को अपना बाप मानती है। इस पर रोहित नेगी ने जवाब दिया और दोनों के बीच झगड़ा हुआ। अजहर ने धमकी दी कि वह रोहित को देख लेगा। इसके बाद दोनों पक्षों में तकरार बढ़ी और रोहित ने उसे डीबीआइटी चौक पर बुलाया।

घटनास्थल पर, रात करीब डेढ़ बजे, जब बोलेरो वाहन में रोहित नेगी और अन्य लोग मांडूवाला स्थित डीबीआइटी चौक पहुंचे, तो बाइक पर बैठे अजहर त्यागी ने सीधे बोलेरो पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से रोहित नेगी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ग्राफिक एरा अस्पताल झाझरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts