वायरल वीडियो: बेरहम बेटे ने की वृद्ध अपाहिज बाप की निर्मम पिटाई

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के दिनेशपुर में वृद्ध पिता को खम्बे से बांधकर पिटाई करने का एक बेटे का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/Qf7Acyx1xY4

 

वीडियो में दो लोग एक वृद्ध को खम्बे से बांधकर बेरहमी से मार रहे हैं। इतना ही नहीं एक लंबे तगड़े गंजे युवक ने जो वृद्ध का बेटा बताया जा रहा है ने वृद्ध के कपड़े भी फाड़ दिए हैं। बेटे के साथ दूसरा व्यक्ति वृद्ध का नजदीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है। मानसिक रूप से अस्वस्थ विकलांग वृद्ध की चीख पुकार साफ सुनाई दे रही है।

वृद्ध की कराह को नजरंदार करते हुए दोनों आरोपी बेरहमी की हद को पार कर रहे हैं। मामला सोशियल मीडिया में वायरल होने के बाद वृद्ध को न्याय मिलने की आस जगी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts