Ad
Ad

शर्मनाक : पति ने खुद को अविवाहित बताकर किया निकाह,ननदोई ने किया दुष्कर्म l चार के खिलाफ कराया मुकदमा

हरिद्वार जिले के कलियर की एक महिला ने अपने पति पर झूठ बोलकर निकाह करने और नंदोई पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं l साथ ही महिला ने ससुराल वालों पर भी मारपीट के आरोप लगाए हैं l इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है l पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है l

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 1 साल पहले उसकी मुलाकात तो तौफिक से हुई थी, जो हैथल, थाना पथरी निवासी है l

तौफिक ने खुद को अविवाहित बताया, जिसके चलते महिला उसके झांसे में आ गई और तौफिक ने उससे निकाह कर लिया, लेकिन तौफिक के अविवाहित नहीं था, उसके पहले से ही दो बच्चे थे जिसका पता महिला को ससुराल पहुंचने के बाद चला l

साथ ही महिला ने अपने नंदोई वसीम पर भीड़ दुष्कर्म के आरोप लगाए l

महिला ने इसकी शिकायत पति के बड़े भाई तौकीर और उसके पिता नसीर से करी तो उन्होंने भी उसे मारकर चुप रहने को कहा l

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!