स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI पर्सनल लोन (Personal loan) पर धमाकेदार ऑफर दे रहा है।
बैंक द्वारा इस ऑफर में ब्याज दर में छूट के साथ ही जीरो प्रोसेसिंग फीस जेसे कई फायदे दिए जा रहे हैं।
आज के समय हर किसी को पैसों की अत्यधिक जरूरत रहती है ऐसे में यदि आप भी पर्सनल लोन (Personal loan) लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।
SBI की ओर से पर्सनल लोन(Personal loan) पर ऑफर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें इसके बारे में जानकारी दी गई है।
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1729765676745666718?t=e-OOHQaQzQJa2_yrcqejLw&s=19
Personal loan लेने से पहले जान नहीं यह बातें:
SBI द्वारा पर्सनल लोन(Personal Loan) पर ब्याज दर 11.05 प्रतिशत से लेकर 14.05 प्रतिशत के बीच है।
हालांकि, ब्याज दर आपकी पात्रता पर निर्भर करती है, जितनी अधिक आपका क्रेडिट स्कोर होगा। उतनी ही कम ब्याज पर आपको लोन मिल जाएगा।
आमतौर पर Credit Score 300 से 900 के बीच होता है। 300 Credit Score को सबसे खराब, जबकि 900 के Credit Score को सबसे अच्छा माना जाता है।
ऐसे में पर्सनल लोन(Personal Loan) कम ब्याज दर पर लेने के लिए 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर(Credit Score) अच्छा माना जाता है।
अगर आप SBI से पर्सनल लोन(Personal loan) लेते हैं तो मिलेंगे यह फायदे:
- ब्याज दरों पर 0.50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन दिया जाएगा। यानी लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपको सीधे किस्त का भुगतान करना होगा।
- पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी।
- कोई हिडन चार्जेस नहीं है।