नैनीताल के ज्यूलिकोट क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से स्कूल वैन चालक की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे में तीन अन्य सवारी भी घायल हो गई हैं ।
बुधवार दोपहर ज्योलीकोट क्षेत्र में सड़क हादसे में स्कूल का वाहन ट्रक से जा टकराया । हादसे में वैन चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में चालक के अलावा वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के अनुसार ज्योलीकोट के समीप बल्यूटी में नैंसी कान्वेंट की स्कूल वैन की अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई।
वाहनों की भिड़ंत में बेलुआखान निवासी वैन चालक सूरज गम्भीर रूप घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर वह स्कूल की वैन से बच्चों को छोड़ने ऊपर की ओर आ रहा था। इसी दौरान वैन सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। तेज भिड़ंत में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही वाहन में सवार एक महिला समेत दो बच्चे भी चोटिल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह ने घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा। डॉक्टरों ने वाहन चालक सूरज आर्या को मृत घोषित कर दिया । घायल महिला और बच्चों का उपचार चल रहा है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि हादसे के बाद क्षेत्र में सी.सी.टी.वी.फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारने वाले ट्रक की खोजबीन की जा सके ।