श्री महंत इंदिरेश अस्पताल का मेगा स्वास्थ्य शिविर। 2100 मरीजों को मिला नि:शुल्क उपचार

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, देहरादून एवं श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के सौजन्य से गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, तिलणी, रुद्रप्रयाग में कैंसर जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 2100 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और अस्पताल की टीम ने सभी को नि:शुल्क जांच और दवाइयां प्रदान कीं।

विधायक भरत चौधरी ने किया शिविर का शुभारंभ

शिविर का उद्घाटन विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, कलश संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश सेमवाल एवं प्रधानाचार्य राकेश सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में विधायक भरत चौधरी ने कहा कि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि पहाड़ी इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रहा है। उन्होंने इस प्रयास को समाज सेवा की मिसाल बताया और विद्यालय को 5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की।

पूनम कठैत ने की अस्पताल की सराहना

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में अस्पताल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर रुद्रप्रयाग जनपद के अन्य क्षेत्रों में आयोजित किए जाएं।

संतोष रावत ने शिक्षा मिशन की प्रशंसा की

नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था बच्चों में न केवल शिक्षा बल्कि संस्कार और नैतिक मूल्यों का भी विकास कर रही है।

कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने दी जागरूकता

शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, रोकथाम और समय पर इलाज के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर जांच से कैंसर का इलाज पूरी तरह संभव है।

“स्तन कैंसर की नियमित मैमोग्राफी, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लिए पै

Read Next Article Scroll Down

Related Posts