कोटद्वार। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, देवी रोड, कोटद्वार में विशाल कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का 1803 मरीजों ने लाभ उठाया।
शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष डॉ. ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, कोटद्वार महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. तन्वी खन्ना विशेष रूप से मौजूद रहे।
डॉ. ऋतु खंडूड़ी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।
कैंसर विशेषज्ञों ने दिया महत्वपूर्ण व्याख्यान
शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा, “कैंसर से डरना नहीं, लड़ना है। जागरूकता ही इससे बचाव का पहला कदम है।” उन्होंने देशभर में बढ़ते कैंसर रोगियों की संख्या पर चिंता जताई।
कैंसर विशेषज्ञ डॉ. तन्वी खन्ना ने बच्चों में होने वाले कैंसर और उससे जुड़े लक्षणों पर प्रकाश डाला। उनके साथ अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी विभिन्न रोगों की जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में दी गई ये स्वास्थ्य सेवाएं
शिविर में मरीजों को ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में निम्नलिखित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं:
-
डॉ. पंकज कुमार गर्ग (कैंसर सर्जन)
-
डॉ. पराग गुप्ता (हृदय रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. आशुतोष व डॉ. शुभम डांग (फिजीशियन)
-
डॉ. रागिनी गुलाटी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. प्रीति मान (बाल रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. भावना दिवान (ईएनटी विशेषज्ञ)
-
डॉ. प्रकृति पोखरियाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. मंजुल नौटियाल (फिजियोथैरेपिस्ट)
-
सिमरन अग्रवाल (आईवीएफ काउंसलर)
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रखी मांग
विधायक दिलीप रावत ने श्री महंत देवेंद्र दास जी से कोटद्वार में अस्पताल की एक यूनिट खोलने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्रवासियों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने भी शिविर आयोजन के लिए टीम का आभार जताया।
आयोजन में रहा व्यापक जन सहभागिता
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, देवी रोड, लालपानी, एवं कण्वघाटी के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में राज गौरव नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष कोटद्वार, एवं पार्षद पिंकी खंतवाल ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन डॉ. बीना वशिष्ठ एवं सिमरन अग्रवाल ने किया।
शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक धीरेन्द्र रतूड़ी, डीपी जोशी, विभाकर डबराल, प्रवेश बडोला, डॉ. गिरीश उनियाल सहित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम – पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड़, और भूपेन्द्र रतूड़ी का विशेष योगदान रहा।