एक्सक्लूसिव: स्कूलों में अध्यापकों की कमी। शिक्षा मंत्री ने कहा विषयवार हो अध्यापकों की तैनाती

स्कूलों में अध्यापकों की कमी। शिक्षा मंत्री ने कहा विषयवार हो अध्यापकों की तैनाती

हरिद्वार। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय हरिद्वार पहुंचे, जहाँ उन्होंने कई स्कूलों में वृक्षारोपण के साथ ही स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान भी किया। इस दौरान अरविन्द पांडेय ने कहा कि, शिक्षा विभाग का अनगिनत पेड़ लगाने के लक्ष्य है।

इस दौरान अरविन्द पांडेय ने कहा कि, जिन स्कूलों में अध्यापको की कमी है। वहां विषयवार अध्यापको को तैनाती की जायेगी। ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी हो। वही देवस्थानम बोर्ड पर अजय भट्ट के दिए बयान से अरविन्द पांडेय किनारा करते दिखे। उन्होंने कहा कि, अजय भट्ट उनके वरिष्ठ है। उन्होंने जो कहा होगा वो उन्होंने सुना नहीं है।

वही देवस्थानम बोर्ड में परिवर्तन के सवाल पर अरविन्द पांडेय ने कहा कि, जब कोई बात चल पड़े तो डिसीजन लेने वाले लोग अच्छा सोचेंगे और सरकार उनसे कोई सुझाव मांगेगी, तो वो अपना सुझाव जरुरु देंगे। फ़िलहाल इस पर वो ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts