नीरज उत्तराखंडी
पुरोला उत्तरकाशी। जिले की मोरी-नैटवाड़ सतलुज जल विद्युत परियोजना में श्रमिकों के साथ मजदूरी में फर्जीवाड़ा हो रहा है। मोरी के भाजपा नेता व पुरोला से विधानसभा चुनाव लड़े दुर्गेश लाल ने इसकी शिकायत उप मुख्य श्रम आयुक्त देहरादून को पत्र देकर की है। पत्र में उल्लेख है कि उक्त परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को एक ही श्रेणी में रख कर सेन्टर वेज रेट की अनदेखी की जा रही है और मज़दूरी में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। और श्रमिकों के हकों से खिलवाड़ किया जा रहा है।
भाजपा नेता ने मजदूरों को सेन्टर वेज रेट के तहत मजदूरी दिलाने और निर्माण कम्पनियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।