श्री झंडे जी मेले की रौनक बढ़ी, श्री दरबार साहिब में उमड़ी संगत

देहरादून। होली के बाद श्री झंडे जी मेले की रौनक बढ़ने लगी है। श्री दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। मेला बाजार में दुकानों की सजावट और झूलों की तैयारी पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

श्री झंडे जी मेला आयोजन समिति ने अनुमान लगाया है कि इस बार लाखों श्रद्धालु श्री झंडे जी (पवित्र ध्वज दंड) के दर्शन के लिए आएंगे। मेला 6 अप्रैल 2025, रामनवमी के दिन सम्पन्न होगा।

श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने दी संगत को आशीर्वाद

शनिवार को नियमित पूजा-अर्चना के बाद श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दर्शन दिए और श्री झंडे जी मेले की शुभकामनाएं दीं।

मेला प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने बताया कि मेले में 42 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम मेला अस्पताल में उपलब्ध रहेगी, जहां निःशुल्क दवाइयां दी जाएंगी। दो एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी।

इसके अलावा, 25 फायर एक्सटिंग्विशर, 35 वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड और 500 संगत स्वयंसेवक मेला व्यवस्था और अनुशासन के लिए तैनात किए गए हैं।

रविवार को नए ध्वज दंड की शोभायात्रा

रविवार, 16 मार्च 2025 को सुबह 7:30 बजे एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बॉम्बे बाग से संगतें नए ध्वज दंड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब लेकर जाएंगी। यह शोभायात्रा टीएचडीसी चौक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, लाल पुल चौक और मातावाला बाग से होते हुए श्री दरबार साहिब पहुंचेगी।

लंगर की विशेष व्यवस्था

श्री दरबार साहिब लंगर हॉल में संगतों के लिए विशेष लंगर की व्यवस्था की गई है। इस समय तीन बड़े लंगर लगातार चल रहे हैं, जहां श्रद्धालु निःशुल्क प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।

श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

देश-विदेश से आई संगतों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री दरबार साहिब और मेला स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है।

श्री झंडे जी मेले के ऐतिहासिक आयोजन को देखने और इसमें शामिल होने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, और इस बार भी इसकी भव्यता देखने लायक होगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!