देहरादून, 23 मार्च 2025 – ऐतिहासिक श्री झंडे जी महोत्सव के तहत श्रद्धालुओं का दून पहुंचना जारी है। 19 मार्च को श्री झंडे जी के आरोहण के बाद देश-विदेश से आई संगतें अपने-अपने गृह जनपद लौट चुकी हैं, लेकिन अब देहरादून और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्री झंडे जी पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं। रविवार का अवकाश होने के कारण आज मेले में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में रौनक बढ़ गई।
शनिवार को भी श्रद्धालुओं का सैलाब दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज में उमड़ा, जहां भक्तों ने श्री झंडे जी के दर्शन कर मनौतियां मांगी।
श्रद्धालुओं को श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का आशीर्वाद
दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा,
“श्री गुरु महाराज जी सभी की झोलियां भरते हैं और सबकी मुरादें पूरी करते हैं। उनकी कृपा सदैव बनी रहे।”
शहर में बढ़ी मेले की रौनक, दुकानों और झूलों ने खींचा ध्यान
श्री झंडे जी महोत्सव के चलते पूरा शहर मेले की रंगत में रंग चुका है। बीते तीन दिनों से मेले में तिल धरने की भी जगह नहीं है। बाजारों में रौनक चरम पर है और व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। श्रद्धालु मेले की शॉपिंग और झूलों का आनंद उठा रहे हैं।
रात में अद्भुत नजारा, पवित्र सरोवर बना आकर्षण का केंद्र
श्री दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर की आभा रात के समय देखते ही बनती है। रंग-बिरंगी रोशनी से सरोवर अद्भुत और मनमोहक नजर आ रहा है। श्रद्धालु और पर्यटक सरोवर के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
हर वर्ग के लिए खास, बच्चों और महिलाओं के लिए अलग-अलग आकर्षण
मेले में हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दुकानों पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए कई आकर्षक वस्तुएं उपलब्ध हैं। शाम के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मेले में उमड़ रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना हुआ है।
श्री झंडे जी महोत्सव में आस्था और उल्लास का संगम
श्री झंडे जी महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समृद्धि का भी केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि यह महोत्सव केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति और आस्था का भव्य आयोजन है।