उत्तराखंड में बेरोज़गारी इस कदर हावी है इस बात का पता इससे लगता है कि 02-03-2021 को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी(यू०एस०आर०एल०एम०) ने आदेश जारी कर समस्त मुख्य विकास अधिकारी और समस्त मिशन प्रबंधक को सूचित किया है कि, उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद/ब्लॉक स्तर पर तैनात सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखा कार,एरिया कॉर्डिनेटर जिनकी तैनाती आउट सोर्स कम्पनीयो द्वारा की गयी है | उनका अनुबंध 28 फ़रवरी को समाप्त हो रहा है|
यू०एस०आर०एल०एम० के अन्तर्गत विभिन्न आउट सोर्स कंपनियों द्वारा तैनात मानव संसाधन न होने की स्थिति में योजना कार्य एवं लक्ष्य पूर्ति न होने की संभावना होगी| जब तक आउट सोर्स कंपनियों के अनुबंध बढ़ाये नहीं जाते, तब तक श्रम विभाग से घण्टो की दरों पर कार्य कराये |
अब विभाग को रिन्यूवल के जगह घण्टों के हिसाब से मजदूरी देने का आदेश हुवा है| देखना यह होगा की अग्रिम आदेश क्या होगा|ये सभी सरकार द्वारा टारगेट पूरे करने के हथकंडे है|