हरिद्वार/कुमार दुष्यंत
सुबह 7 से 10 बजे तक बाजारों के खुलने में सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नहीं हो पा रहा है।खाने-पीने के सामान की दुकानों पर भीड उमड़ रही है।इससे लॉक डाउन के उद्देश्य पर सवाल खड़ा हो रहा है।लेकिन हरिद्वार पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला निकाल लिया है।
पुलिस ज्यादातर भीड़भाड़ वाली किराना दुकानों के आगे थोडी थोडी दूरी पर चूने के सर्किल बना दिये हैं।लोगों को उनमें खड़ा रहकर दुकान पर अपना नंबर आने तक प्रतीक्षा करने को कहा जा रहा है।पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करा रही है। उन्हे चूने के गोल घेरों में बैठाया जा रहा है।
इससे लोग जरूरी सामानों की खरीदारी के समय भीड़भाड़ में भी एकदूसरे से निश्चित दूरी बनाए हुए हैं।
आज सुबह जब लोग जरूरी सामान की खरीदारी करने निकले तो दुकानों के बाहर बने गोल गोल सफेद घेरों को देखकर चौंक गये।बाद में जब पुलिस ने लोगों को अपने गोल में खड़े होने के निर्देश दिये तब लोगों को चूने के गोल घेरों का मतलब समझ आया।
सभी ने इस नियम का पालन किया व कोरोना को मात देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।हरिद्वार पुलिस के सोशल डिस्टेंस के इस फार्मूले की सराहना की जा रही है।