नैनिताल: ज़ू में जानवरों के लिए खास इंतजाम। जानवरों को गर्म रखने के लिए दिया जा रहा गर्म भोजन

ज़ू में जानवरों के लिए खास इंतजाम। जानवरों को गर्म रखने के लिए दिया जा रहा गर्म भोजन

 

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में ठंड बढ़ते ही ज़ू के जानवरों को गर्मी देने के लिए शहद, मांस, चावल की खीर, चने की रोटी और दूध दिया जा रहा है। बाघ के लिए गर्म हवा फैंकने वाले ब्लोवर की व्यवस्था की गई है। नैनीताल के उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान(चिड़ियाघर/ज़ू)में इनदिनों कडकडाती ठण्डी हवाओं के चलते जानवरों को भी गर्म खाना दिया जा रहा है। नैनीताल जू प्रबंधन ने जानवरों के लिये खास इंतजाम किए हैं। जानवरों के लिए दिन में तो मौसम जितना खुशगवार है रात में उतनी ही ज्यादा ठण्ड पड रही है। दोपहर में तो ये जानवर धूप का लूफ्त उठा रहे है, लेकिन सर्द रातों की ठंडक इन बेजूबानों को परेशान कर रही है।

जू प्रबंधन काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ के साथ चावल की खीर और चने की रोटी के साथ दूध दे रहा है। वहीं मांसाहारी जानवरों को दिये जाने वाले प्रोटीन युक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। प्राणी उद्यान में रेड पांडा को अंडे, शहद, सेब, केले और रिंगाल दिया जा रहा है। वहां पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में अंडो के साथ सब्जी, गेंहू, बाजरा दिया जा रहा है, ताकि पक्षियों के शरीर में गर्मी बनी रहे। ज़ू प्रबंधन द्वारा ठंडी हवाओं से जानवरों को बचाने के लिये सभी बाड़ों को सुबह और शाम के वक्त तिरपाल से ढका जा रहा हैं। ज़ू की शान बंगाल टाइगर को गर्म रखने के लिए ब्लोवर की व्यवस्था भी की गई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts