Ad
Ad

बड़ी खबर: राजकीय महाविद्यालयों में जल्द तैनात होंगे 117 योग प्रशिक्षक। अंतिम चरण में पहुंची नियुक्ति प्रक्रिया ..

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से लंबित योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। विभाग द्वारा 117 अस्थायी योग प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस भर्ती के लिए कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के बीच रोजगार प्रयाग पोर्टल पर प्राप्त 640 आवेदन पत्रों के आधार पर ही चयन प्रक्रिया संचालित करने पर सहमति बन गई है।

1 से 8 अगस्त तक होंगे साक्षात्कार, 11 अगस्त तक तैनाती

उच्च शिक्षा विभाग ने चयन प्रक्रिया की समय-सारणी जारी कर दी है।

  • 25 जुलाई तक मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी।
  • 1 से 8 अगस्त के बीच संबंधित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
  • 11 अगस्त से चयनित प्रशिक्षकों को राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में तैनात कर दिया जाएगा।

100 अंकों का मूल्यांकन, मेरिट + अनुभव के आधार पर चयन

विभाग ने चयन के लिए कुल 100 अंकों का निर्धारण किया है, जिसमें

  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट: 10-10 अंक
  • स्नातक डिग्री: 20 अंक
  • पीजी डिप्लोमा या एम.ए. योगा: 30 अंक
  • अनुभव: प्रति वर्ष 3 अंक (अधिकतम 30 अंक)
  • साक्षात्कार: 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।

आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को विशेष मौका

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कुछ आरक्षित वर्गों में तीन गुना अभ्यर्थी न मिलने की स्थिति में, जितने भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन्हें मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के लिए शामिल किया जाएगा।

पोस्टिंग होगी अभ्यर्थियों के भरे गए विकल्पों के आधार पर

साक्षात्कार के उपरांत विभागीय रोस्टर के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा भरे गए दो जनपदों में से किसी एक महाविद्यालय में तैनाती दी जाएगी।

आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगी तैनाती

इन प्रशिक्षकों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग मॉडल पर की जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और योग्यता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


मंत्री का बयान: योग से शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों को लाभ

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा,

“लंबे समय से अटकी योग प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही 117 योग प्रशिक्षकों की तैनाती राजकीय महाविद्यालयों में की जाएगी। इससे छात्र-छात्राएं केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे।”

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!