रिहायशी क्षेत्र के एक घर मे आकर फंसा हिरन प्रजाति का घुरड़,बमुश्किल किया रैस्क्यू

 उत्तराखंड के नैनीताल में हिरन प्रजाति का घुरड़ रिहायशी क्षेत्र के एक घर मे आकर फंस गया । वन विभाग की टीम ने बमुश्किल जाल डाल घुरड़ को रैस्क्यू किया और उपचार के लिए भेजा।

         नैनीताल के मल्लीताल में सी.आर.एस.टी.स्कूल के सामने क्षेत्र में एक घुरड़ जंगल से भटककर रिहायसी क्षेत्र में पहुंच गया । शाम के समय राजमहल कंपाउंड में बच्चे खेल रहे थे । अचानक वहां एक वयस्क घुरड़ पहुंच गया । बच्चों में भय के कारण चीख पुकार मच गई ।

 घुरड़ एक घर के गेट में आकर फंस गया । घुरड़ ने भागने के लिए अपना सिर गेट में मरना शुरू किया तो वहां मौजूद कुछ छात्रों ने उसे घायल होने से बचने के लिए गेट खोल दिया । घुरड़ भागकर एक गली में जा छिपा । वहां मौजूद लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी । वन विभाग ने घटनास्थल पहुंचकर रैस्क्यू शुरू किया तो घुरड़ भागकर एक कमरे में जा घुसा । 

काफी मशक्कत के बाद तीखे सींग वाले घुरड़ को स्नीयर पोल और जाल में फंसाकर कब्जे में लिया गया । घुरड़ लगभग साढ़े तीन साल का बताया जा रहा है । इस बीच घुरड़ का रैस्क्यू देखने वालों की भीड़ जुट गई । वन विभाग का कहना है कि, घुरड़ को इलाज के लिए रैस्क्यू सेंटर रानीबाग ले जाया जाएगा ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!