Ad
Ad

सुपरवाइजर ने स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दो महिला कर्मचारियों पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

सुपरवाइजर ने स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दो महिला कर्मचारियों पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

– डीजी लॉ एंड आर्डर, एसएसपी हरिद्वार, और गंगनहर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट- सलमान मालिक
रुड़की के इमलीखेड़ा गाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात पवन कुमारी नाम की एक महिला कर्मचारी जो सुपरवाइजर के पद पर तैनात है, ने अपने स्वास्थ्य विभाग में ही तैनात दो महिला कर्मचारियों पर परेशान कर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं नारसन स्वाथ्य केंद्र पर तैनात विनोद देवी पर तो पति की बीमारी के लिए दो लाख रूपये लेने और वापस मांगने पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित महिला कर्मचारी ने एसएसपी हरिद्वार व अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की है।

दरअसल इमली खेड़ा गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात पवन कुमारी ने आज प्रीत विहार स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर इमलीखेड़ा में ही तैनात उषा त्यागी और नारसन में तैनात विनोद देवी पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए बताया है कि, एक साल पहले विनोद देवी के पति की तबियत ख़राब थी, तब विनोद देवी ने इलाज के लिए दो लाख रूपये उधार लिए थे। बाद में उनके पति की मृत्यु हो गई। विनोद देवी तभी से रूपये लौटाने में आनाकानी कर रही है और अब तो वह रूपये मांगने पर गुंडागर्दी और झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी भी दे रही है। वहीं जब उन्होंने अपने पैसों का तकाजा किया तो विनोद देवी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया।

उक्त मामले में अब पवन कुमारी ने एक शिकायत डीजी लॉ एंड ऑर्डर, एसएसपी हरिद्वार और गंगनहर पुलिस को डाक के माध्यम से की है। साथ ही न्याय की गुहार लगाई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को भी इस बाबत पत्र भेजा है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि, उक्त महिला सहकर्मी ने साजिशन उन्हें बदनाम करने की नियत से ये कार्य किया है। जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची है। उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। जिससे वे और उनका परिवार सदमे में है।

उन्होंने कहा कि, वो मानसिक रूप से बहुत परेशान हुई है। अगर कुछ गलत होता है तो इसके लिए पूरी तरह से ये ही जिम्मेदार होंगी। पीड़ित महिला कर्मचारी ने आलाधिकारियों को पत्र लिखकर इन्साफ की गुहार लगाई है। वहीं इस सम्बंध में गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!