Ad
Ad

दु:खद – यहां शारदा नदी में डूबा 12 साल का बच्चा, मौत

उत्तराखंड के टनकपुर में एक 12 साल के बच्चे की शारदा नदी में डूबने से मौत । 

बच्चे का शव  नदी पर बने घाट के पास से ही बरामद 

बच्चे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टनकपुर की नई बस्ती कालौनी का आयर्न विश्वकर्मा(12) पुत्र पोतिराम विश्वकर्मा, दोपहर को शारदा नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह पानी मे डूब गया। आर्यन पांचवी कक्षा का छात्र था। 

परिजनों का कहना है कि आर्यन को मिर्गी के दौरे पड़ते थे।नदी में जहां वह डूबा वहां जलस्तर डूबने लायक नहीं है। हो सकता है कि उसे नहाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा हो और वह पानी में गिरने के बाद उठ न सका हो। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!