स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत के मामले में जांच के लिए पहुंची टीम
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी। लैंसडाउन तहसील के जूनियर हाईस्कूल पुंडेरगांव में विगत दिनों में एक अध्यापक द्वारा दो छात्राओं के साथ अश्लीलता की खबर सोशल मीडिया में चली, जिस पर शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये। आज मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी अपनी टीम के साथ स्कूल में जांच के लिए आये।
मामला विगत 4 दिसम्बर का है, एक अध्यापक द्वारा दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की थी इसमे छात्राओं के अभिभावकों ने मामले को रफा दफा करने के लिए 15 हजार रुपये लिये थे।
मामले को प्रधानाचार्य सुमन कला द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया था, परन्तु मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया गया था। लेकिन मामला सोशल मीडिया में आने के कारण शिक्षा सचिव ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए थे।