Ad
Ad

बड़ी खबर : टिहरी जिले मे भी कोरोना संक्रमित। अब 112  

बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में भर्ती एक 25 वर्षीय टिहरी का युवक भी कोरोनावायरस पाजिटिव पाया गया है।
 टिहरी का यह युवक हरियाणा गुड़गांव से 10 मई को अपने घर लौटा था।
 युवक अपने एक दोस्त के संपर्क में आया था, जिसके चाचा 16 तारीख को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
 अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या 112 हो गई है।
 यह युवक गुड़गांव से 10 तारीख को बस में बैठकर 11 को हरिद्वार आया था और एक धर्मशाला में रुका था।
 फिर यहां बस से ऋषिकेश आया और वहां पर इसकी स्क्रीनिंग हुई।
 फिर यह बस से अपने गांव चला गया। बस में लगभग 13-14 यात्री थे।
 गांव में इसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। 17 तारीख को यह युवक अपने पापा के साथ कीर्ति नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आया और फिर इसे बेस अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था। 18 तारीख को इसका सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।
आज के सभी केस विस्तार से

उत्तराखंड में कोरोना पीड़ितों की संख्या 112 पहुंच गई है। दोपहर 2:00 बजे की जानकारी के बाद उत्तराखंड में 8 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार आज कुल 16 मामले सामने आए हैं

यह मामले पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर,टिहरी से सामने आए हैं।

नैनीताल में आज पांच मामले को रोना के सामने आए हैं यह सभी प्रवासी हैं इनमें तीन महिलाएं 31 वर्ष 21 वर्ष और 50 वर्ष की शामिल है और दो  पुरुष शामिल है जिनमें एक 11 वर्षीय किशोर तथा एक 50 वर्षीय व्यक्ति है

पौड़ी में गुड़गांव से लौटा एक 25 वर्षीय युवक कोरोनावायरस पीड़ित है।

दोपहर 2:00 बजे उत्तराखंड के हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखंड में 8 नए मामलों की घोषणा की थी उसके बाद से अभी शाम तक आठ और नए मामले सामने आ चुके हैं।

गौरतलब है कि उधम सिंह नगर में आज के ही दिन 3 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें से अभी प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक 46 वर्षीय व्यक्ति मुंबई महाराष्ट्र से लौटा है।

रुद्रपुर का कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति बाजपुर के बन्नाखेड़ा का रहनेवाला है।

उधम सिंह नगर से ही अब तक 23 मरीज कोरोना के सामने आ चुके हैं। जबकि 177 मरीजों का सैंपल के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। आज भी उधम सिंह नगर से ही 136 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

अब तक कुल उधम सिंह नगर से 2568 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 2342 सैंपल नेगेटिव आए हैं। आज 50 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

- Advertisment -

Related Posts