भाजपा विधायक और ग्रामीणों ने खुद ही बना डाला आपदा में क्षतिग्रस्त पुल। आवाजाही शुरू
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के पहाडी इलाकों में टूटे पुल पर आवाजाही शुरू करने के लिए विधायक और युवाओं ने अस्थाई पुल का खुद ही निर्माण कर लिया और आवाजाही सुचारू कर दी। डीडीहाट के विधायक ने युवकों और युवतियों को साथ लेकर बिजली के पोल और बल्लियों से अस्थाई पुल का निर्माण कर डाला। पिथौरागढ़ जिले में डीडीहाट के समीप जौलजीवी से मदकोट मोटर मार्ग में चाफी पर एक मोटर पुल पिछले दिनों आपदा की भेंट चढ़ गया था। पुल से आर-पार दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना होता था।
पुल टूटने से आवाजाही रुक गई और लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई। इसके बाद आर्मी ने स्थानीय लोगों के नदी आर पार जाने के लिए तार पर एक ड्रम के माध्यम से व्यवस्था की। आज पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चाफी, तोली, मेतली, हुड़की आदि गांवों के लोगों को साथ लेकर अस्थाई पुल का निर्माण किया। विधायक के साथ इस जरूरी काम में युवतियां भी कंधे से कंधा लगाकर काम करती दिखी। विधायक ने कहा कि, जरूरत को देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से अस्थाई पुल का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि, पुल निर्माण के बाद लोगों की आवाजाही चलने लगी है।