स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड की नैनीझील में कुमाऊं विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो.एन.एस.राणा का शव नैनीझील से मिलने पर शोक का माहौल है । पुलिस ने शव को झील से निकालकर कानूनी कार्यवाही शुरू की ।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी.एस.बी.परिसर से वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त हुए 70 वर्षीय प्रो.राणा नैनीताल के रामजे क्षेत्र में रहते थे । प्रो.राणा का एक पुत्र कुमाऊं विश्वविद्यालय में शिक्षक है तो दूसरा भारतीय नौसेना में अधिकारी है ।
प्रो.राणा की लड़की शिक्षिका है जबकि पत्नी गृहणी है । ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज प्रोफेसर राणा प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक किया करते थे ।
शक जताया जा रहा है कि, आज सवेरे प्रोफेसर दवा लेने के बाद बिना कुछ खाए मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गए होंगे । उन्हें ठंडी सड़क पार करते समय झील से लगे रेलिंग में चक्कर आया होगा और संतुलन खोकर वो झील में गिर गए होंगे ।
राहगीरों ने उनके शव को झील में उतराते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कानूनी कार्यवाही शुरू की । इस बीच परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए । पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।