कांग्रेसी नेता को मुख्यमंत्री का विरोध करना पड़ा भारी। पुलिस ने भांजी लाठियां

कांग्रेसी नेता को मुख्यमंत्री का विरोध करना पड़ा भारी। पुलिस ने भांजी लाठियां

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
दिनेशपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के रुद्रपुर दौरे के दौरान काले गुब्बारे उड़ा कर सरकार का विरोध करना कांग्रेस नेता को भारी पड़ गया। कांग्रेस के पूर्व मेयर प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद को पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठियों से पीट दिया। जिसका कुछ लोगों द्वारा वीडियो बना लिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं इस पूरे मामले पर नंदलाल प्रसाद का कहना है कि, पुलिस द्वारा बर्बरता बरती गई है, मैं इस घटना की निंदा करता हूँ। विरोध प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है, परंतु पुलिस को कोई अधिकार नहीं कि इस प्रकार से प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी जाएं। वहीं दिनेशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे थे पुलिस को सूचना मिली तो प्रदर्शनकारियों को थाने में बैठा लिया गया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!