बड़ी खबर: फॉरेस्ट गार्ड की सात केंद्रों पर दोबारा होगी परीक्षा। 2946 होंगे उम्मीदवार

फॉरेस्ट गार्ड की सात केंद्रों पर दोबारा होगी परीक्षा

– सात केंद्रों पर 14 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा, 2946 उम्मीदवार होंगे शामिल

रिपोर्ट- अनुज नेगी
देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा में नकल के मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद तय किया गया है कि, सात केंद्रों पर 14 फरवरी को दोबारा परीक्षा होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही इनके एडमिट कार्ड जारी करेगा। इन केंद्रों पर 2,946 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।

आयोग ने 16 फरवरी 2020 को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में नकल के मामले सामने आने के बाद एसआईटी ने इसकी जांच की थी। इस जांच प्रकरण के चलते परीक्षा के नतीजे लंबित हैं। इस बीच एसआईटी ने करीब 32 उम्मीदवारों की पहचान कर ली थी। बाकी बचे हुए उम्मीदवारों की भी पहचान की जा रही है। कुल 57 ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि नकल में लिप्त पाए गए।

इनमें से 47 की पहचान तो कर ली गई, जिन्हें परीक्षा से डिबार किया जा रहा है। बाकी 10 उम्मीदवारों की पहचान नहीं हो पाई है। लिहाजा, आयोग ने तय किया है कि, जिन परीक्षा केंद्रों पर जिस पाली में इन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, उन सभी पर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे सात केंद्र तय किए गए हैं, जिन पर 2,946 उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे।

इन केंद्रों पर दोबारा होगी परीक्षा

● सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेक्टर-2, बीएचईएल, हरिद्वार।
● आनंद माई सेवा सदन म्यूनिसिपल महिला इंटर कॉलेज, हरिद्वार।
● डॉ हरिराम आर्य इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार।
● राजकीय इंटर कॉलेज, ओल्ड रेलवे रोड, रुड़की।
● आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, रेलवे रोड, रुड़की।
● ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल, आदर्श नगर, रुड़की।
● बीएसएम इंटर कॉलेज, ओल्ड रेलवे रोड, रुड़की।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts