ग्रामीणों ने दिखाया सरकार और लोनिवि को आईना। खोद डाली एक किलोमीटर सड़क
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जयहरीखाल विकासखंड के अन्तर्गत ग्रामसभा-मठाली के प्रवासियों की पहल को रैवासी ग्रामीणों के सहयोग से परवान चढ़ाया गया। 2002 में 12 किलोमीटर स्वीकृत घान्घली-सन्दणा-मठाली मोटर मार्ग विभाग और शासन की अविरल लापरवाही की भेंट चढ़ जाने से विगत 18 वर्षों से लम्बित है। इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 2002 में घान्घली गाँव की तरफ से आरम्भ किया गया था और मठाली गाँव से 01 किलोमीटर आगे राजकीय इण्टर कॉलेज मठाली (खैणी) तक होना है।बीते 18 वर्षों में जब सड़क निर्माण का कार्य एक छोर से दूसरी छोर तक नहीं पहुँच पाया तो आक्रोशित प्रवासी बेरोज़गारों की मदद से ग्रामीणों ने खुद ही सड़क कटान का कार्य करना शुरू किया। इसके लिये प्रवासियों और ग्रामीणों ने पैसे जमा किये। युवक मंगल दल के नेतृत्व में सभी ने श्रमदान करके खुदाई का कार्य किया। बीच में जे.सी.बी मशीन से भी कटान किया और जी तोड़ मेहनत से 1 महीने में 1 किलामीटर सड़क खोदकर अपने गाँव मठाली तक पहुँचा दी। कटान कार्य विभागीय सर्वे पर ही किया गया। बेरोजगार ग्रामीणों द्वारा मेहनत करके सड़क खोदना सरकार और लोक निर्माण विभाग को आईना दिखाने का कार्य किया गया है।