भिलंगना कृषि विभाग में कर्मचारियों का टोटा। आखिर कैसे होगी किसानों की आय दुगनी
टिहरी जनपद के सबसे बड़े विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत कृषि विभाग में 14 पद स्वीकृत है। लेकिन पिछले 3-4 सालों से यहां मात्र 3 लोगों के भरोसे ही 11 न्याय पंचायतों को छोड़ा गया है। 11 न्याय पंचायतों में कमसे कम एक न्याय पंचायत प्रभारी होना चाहिए था लेकिन यहाँ केवल एक न्याय पंचायत प्रभारी के भरोसे ही पूरे विकाशखण्ड को छोड़ा गया है। एक तरफ पूरे देश में किसानों की आय दुगनी करने के बड़े वादे किए जा रहे है लेकिन विकाशखण्ड भिलंगना की स्थिति को देखकर कतई नही लगता कि, वाकई इसकी कोई जमीनी हकीकत है।
जनता से बड़े-बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधि किस बात की डर से इस पूरे मामले में चुप्पी बना कर रखे है यह बड़ी हैरानी की बात है।
जनता से बड़े-बड़े कार्यो का ढिंढोरा पीटने वाले इस मामले में आखिर क्यों कुछ नही करते यह बड़ा सवाल है। 14 कर्मचारियों के काम के बोझ तले किसी तरह अपने कार्यो को निभाते 3 कर्मचारी बस बेबस नजर आते है। हालात ऐसे है कि, जब यह कर्मचारी क्षेत्र में जाते है तब कार्यलय बन्द करने की नौबत आ जाती है। किसान बड़े वादों के लिए मौके की तलाश में है लेकिन जब कार्यलय में कर्मचारी ही नही होंगे तब कैसे किसानों की समस्या हल हो पाएगी।
अब ऐसे में कैसे किसानों की आय दुगनी होगी यह बड़ा सवाल है। जनप्रतिनिधियों की चुप्पी कब इस मामले पर टूटेगी यह अब देखने वाली बात होगी।