यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला मामले में आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी और पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी आयोग के तीन अनुभाग अधिकारियों और आरएमएस कंपनी के मालिक सहित 6 लोगों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
विजिलेंस इनके खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कर सकती है। आयोग की एक के बाद एक कई परीक्षाओं पर सवाल उठने के बाद सरकार ने एसटीएफ से इस मामले में आयोग के अधिकारियों की भूमिका पर रिपोर्ट मांगी थी,जिसमें सामने आया की परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस का अनुबंध अक्टूबर 2019 में ही समाप्त हो गया था। इसके बावजूद कंपनी से ना सिर्फ काम लिया गया बल्कि भुगतान भी किया गया।
एसटीएफ ने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका भी स्पष्ट की थी। अब शनिवार को इसी रिपोर्ट के आधार पर सीएम से अनुमोदन लेने के बाद सतर्कता विभाग ने आयोग के तत्कालीन सचिव परीक्षा नियंत्रक समेत छह लोगों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।