बड़ी खबर: सड़कों पर बने गढ्ढों से होकर रोड शो करेंगे सीएम धामी। क्या है पीडब्लूडी की मंशा …

थराली 

गिरीश चंदोला 

 29 मार्च को थराली पहुचेंगे  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , सड़कों पर बने गढ्ढों से होकर जनता के बीच जाएंगे Cm साहब , थराली में सड़कों के हाल इन दिन बदहाल हैं। 

आखिर सड़कों की बदहाली को देखकर क्या कहेंगे सीएम साहब यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है !

 सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्देश देते रहते हैं।

थराली –  देवाल – वाण  सड़क लोक निर्माण विभाग के पास है।  

 आखिरकार लोक निर्माण विभाग इन सड़कों पर बने गढ्ढों की मरम्मत क्यों नहीं कर पा रहा है ,विभाग के द्वारा लाखों रुपये खर्च कर हर साल पैच वर्क का काम किया जाता है। उसके बावजूद सड़कों की स्थिति बद  से बदत्तर हो चुकी है।

थराली में सूबे के मुख्यमंत्री का 29 मार्च का दौरा है. प्रशासन हेलीपैड की तैयारी पर लगा हुआ है ,और कार्यक्रम स्थल को तैयार किया जा रहा है, अब ऐसे में अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि मुख्यमंत्री देहरादून से हेली से कुलसारी पहुंचेंगे . जिसके बाद कार से थराली जाएंगे , थराली  – देवाल सड़क मार्ग पर सड़कों में बने गढ्ढो से होकर सीएम साहब रोड शो करेंगे, उसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!