बड़ी खबर: यहां अधिकारी को रिश्वत की पेशकश करना पड़ा भारी, हुआ गिरफ़्तार

 आए दिन अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया,जिसमें अधिकारी ने रिश्वत देने वाले व्यक्ति को ही गिरफ्तार करा दिया।

दरअसल,गुल मोहम्मद नाम का एक युवक 17 हजार की रिश्वत लेकर देहरादून की तहसील में जा पहुंचा। गुल मोहम्मद अपर तहसीलदार से अपनी फाइल रिश्वत के बल पर पास कराना चाहता था। लेकिन हुआ इसका उल्टा ही, रिश्वत देखकर अपर तहसीलदार ने गुल मोहम्मद को अरेस्ट करा दिया।

 तहसील दिवस के मौके पर शिकायतों के निस्तारण के लिए आज तहसील पीड़ित पहुंच रहे थे lइसी बीच गुल मोहम्मद नाम का एक युवक अपने काम से संबंधित फाइल को लेकर तहसील पहुंचा और अपनी फाइल अपर तहसीलदार शादाब को दी।

शादाब ने फाइल खोली तो पैसे गिरने लगे इस बीच आरोपी ने कहा कि साहब पैसे आपके लिए है।

इस बीच अपर तहसीलदार ने तत्काल पुलिस बुलाकर गुल मोहम्मद को अरेस्ट करा दिया।कोतवाल विधा भूषण नेगी के मुताबिक मामले में तहरीर मिली हैं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!