गदरपुर। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर शहर वासियों में चल रहे भारी आक्रोश को आखिरकार गदरपुर पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर फिलहाल शांत कर दिया पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चार चोरी की बाइको को बरामद कर लिया जबकि दो अभियुक्त अभी फरार बताए जा रहे हैं।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टी सी के दिशा निर्देशन में जनपद में चोरी हुई मोटरसाइकिलों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए गदरपुर पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है जबकि दो अभियुक्त अभी फरार बताए जा रहे हैं शुक्रवार को थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने वाहन चोरी मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष गदरपुर के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त आकाश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी तेजा फौजा की निशानदेही पर प्रेमनगर पुलिया के पास से एक स्पैलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल संख्या UK06AF0522 बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी आकाश गुप्ता ने बताया कि यह मोटर साईकिल मलकीत सिहं निवासी दुर्गापुर थाना दिनेशपुर ने 15-16 दिन पहले गदरपुर से चोरी की थी और बेचने के लिए उसे दी थी। अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसकी जानपाल सिंह उर्फ जेपी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कनकटा व दिनेशपुर निवासी मलकीत सिंह निवासी दुर्गापुर से दोस्ती है तथा तीनों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। आकाश गुप्ता ने बताया कि तीनों ने मिलकर रुद्रपुर, बाजपुर तथा मिलक खानम रामपुर उत्तर प्रदेश से भी मोटरसाइकिल चोरी की हैं। और चोरी की मोटरसाइकिलें महतोष क्षेत्र में केवलगंज बरीराई रोड के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखी हैं। पुलिस टीम को अभियुक्त आकाश गुप्ता की निशानदेही पर तीन अन्य सहित कुल 4 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल हुई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आकाश गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जबकि दो अभियुक्त मलकीत सिहं व जानपाल सिंह उर्फ जेपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल उमेश जोशी, कांस्टेबल इमरान अंसारी आदि मौजूद रहे।