Ad
Ad

फर्म स्वामियों ने किया बकाया भुगतान देना शुरु।धरना प्रर्दशन व आन्दोलन का रुख अख्तियार न करने की अपील

नवीन मण्डी स्थल स्थित फर्म राजकुमार एण्ड कम्पनी, मैo जगदम्बा फूट कम्पनी, मै० संजय एण्ड कम्पनी हारा उत्तरकाशी हिमाचल प्रदेश व बंगाण सेव के सेब बागवानो का बकाया भुगतान, फर्म स्वामियों सुनील आइजा, विजय अरोडा एव  राजकुमार द्वारा किया जाना प्रारम्भ किया। 

इस सम्बध में पुलिस अधीक्षक (नगर) के कार्यालय में आहूत बैठक में, पुलिस अधीक्षक (नगर), सिटी मजिस्ट्रेट, मण्डी सचिव, काश्तकारों व फर्म स्वामियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

तत्कालीन प्रभाव से बाबूराम डोभाल ग्राम फुरटाड के काश्तकार का 1.75 (लाख) (एक लाख पिचहत्तर हजार) व ग्राम भूरावू मोरी उत्तरकाशी के काश्तकार विरेन्द्र चौहान (पम्मी ) का 55000 पचपन हजारा का बकाया भुगतान उपरोक्त अधिकारी गणों के समक्ष किया गया।

मण्डी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि काश्तकारों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया सम्बधित फर्म स्वामियों द्वारा प्रारम्भ कर दी गयी है ।

इस बावत एक बैठक उनके कार्यालय में फर्म स्वामियों व काश्तकारों के मध्य ली गयी, न काश्तकारों व व्यापारियों से बेहतर आपसी समन्यवय बनाये रखने व सभी का बकाया भुगतान किये जाने की अपील की गईं ।

उन्होने यह भी कहा कि काश्तकार बकाया भुगतान का चालान / चेक फर्म स्वामियों के समक्ष प्रस्तुत कर उसका भुगतान प्राप्त करे । फर्म स्वामियो द्वारा सचिव महोदय से अनुरोध किया गया कि उनके माध्यम से यह संदेश काश्तकारों तक जारी हो कि वर्तमान स्थिति में काश्तकार धैर्य व संयम बनाये रखें व किसी के वहकावे मे आकर धरना प्रर्दशन व आन्दोलन का रुख न अख्तियार करें। सभी का बकाया भुगतान शीघ्रातीशीर्घ किया जायेगा ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts