अनुज नेगी
कोटद्वार। कोटद्वार के नजदीक आज सुबह खोह नदी के पांचवी मील पर तीन बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी में अनुसार 9 सितंबर की सुबह 5:00 बजे तीनों बच्चे स्कूटी लेकर घूमने निकले थे, घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की वहीं आज 4 दिनों बाद तीनों बच्चों की मृत शरीर कोटद्वार से 5 किलोमीटर दूर खोह नदी में मिले से परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। बच्चे गोविंद नगर कोटद्वार के रहने वाले थे।
दीपक उम्र 14 साल गोविंद नगर आर्यन चौधरी उम्र 15 साल, नमो क्षेत्री की उम्र 14 साल है।