स्कीम समाप्त: शौचालय का पैसा डकार गया पूर्व प्रधान

  • कमीशन में पांच पांच सौ रुपये भी ले लिये प्रधान जी ने फिर भी नही मिली शौचालय की राशि 
  • अधिकारी व पूर्व प्रधान शौचालय का पैसा डकार गये।वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत सिरस्वाडी श्रीमती नेहा नेगी ने किया खुलासा।
  • रिपोर्ट:इंद्रजीत असवाल

    पौड़ी गढ़वाल:

    ये मामला रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम पंचायत सिरस्वाडी का  है| वर्तमान प्रधान श्रीमती नेहा नेगी ने आर टी आई कार्यकर्ता श्री मंगत सिंह रमोला को बताया कि इस गाँव में सन 2016/17 में जो शौचालाय निर्माण किये गये| उनका पैसा आजतक किसी भी को नही मिला।जब ब्लाक अधिकारियों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से सम्पर्क किया तो ये कहते सुने गये कि अब यह पैसा मिलना असंभव है।ये स्कीम अब समाप्त हो गयी है।इसका प्रति परिवार 12000/- भुगतान होना था जो कि अभी तक नही हुआ इस वजह से लोग वर्तमान प्रधान के घर  व ब्लाक के चक्कर काट रहे है।जबकि ब्लाक मुख्यालय मे सबको खबर है।तब भी ब्लॉक के अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद सोए है| 

    अब चौंकाने वाली बात ये है कि पूर्व प्रधान सुविधा शुल्क व कमीशन के मीट भात के लिए 500/- प्रति परिवार पहले ही ले चुका है।अब कहते है पौड़ी मुख्यालय से बात करो।अब गरीब लोग पौड़ी जाये या रिखणीखाल जाये,ये समझ से परे है।ये लगभग बारह तेरह परिवार है।इनमे मुख्यतः बच्ची देवी,सोना देवी,दिलबर सिंह,वेद प्रकाश,विक्रम सिंह,अमर सिंह आदि दर्जनभर लोग है।

     एक तरफ सरकार कहती है कि हम जीरो टालरेन्स पर काम कर रहे है लेकिन ऐसा लगता नहीं है।अब सरकार अपनी सफलता के चार साल का जश्न मनाने जा रही है।

    अब ग्राम प्रधान श्रीमती नेहा देवी व शौचालाय धारको ने घोषणा की है कि यदि समय रहते कोई हल व पैसा न मिला तो वे ब्लाक मुख्यालय में भूख हड़ताल पर जाने को विवश होगें।

    Read Next Article Scroll Down

    Related Posts