विशाल सक्सेना
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर एसएसपी ने देर रात भारी संख्या मे उपनिरीक्षकों और कर्मचारियों के स्थानांतरण कर दिये हैं।जिनकी लिस्ट देररात जारी कर दी है।
उपरोक्त सभी उपनिरीक्षकों व कर्मचारीगणो को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया हैं।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी 15 अगस्त के दिन पुलिस लाइन में विभिन्न कारणों से मौजूद तीन दर्जन से ज्यादा उपनिरीक्षक को विभिन्न थानों, चौकियों में तैनाती दे दी है।
शराब माफिया पर कार्यवाही करने में लापरवाही पर हटाये गये जसपुर कोतवाली क्षेत्र के पतरामपुर चौकी में भूपालराम पौरी को इंर्चाज बनाया गया।
देखें पूरी लिस्ट: