कालाढूंगी के एक सड़क हादसे में वयस्क बाघ की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के कालाढूंगी में सड़क हादसे में वयस्क बाघ की दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर मारने वाले नैनीताल जिले के वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। गाड़ी से बाघ के बाल मिलने के बाद, बाघ की मौत को टक्कर माना जा रहा है। नैनीताल जिले में कालाढूंगी के फतेहपुर रेंज में सड़क पार करते हुए इनोवा कार ने वयस्क नर बाघ को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर के बाद, बाघ का शव घटनास्थल से 50 मीटर अंदर जंगल में मिला।
घटनास्थल से कुछ ही दूर नैनीताल जिले के नम्बर वाली नई इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हालात में मिली। इनोवा के लावारिस हालात में मिलने से माना जा रहा है कि, चालक समेत सभी सवार फरार हो गए होंगे। कार से बाघ के बाल मिलने के बाद बाघ की मौत को इसी कार से टक्कर होना माना जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, इनोवा कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
वहीं कार का इंजन बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया है। ग्रे कलर की इनोवा कार को कब्जे में लेकर वन चौकी में खड़ा करवा दिया गया है। वन विभाग की टीम ने बाघ को वन चौकी ले जाकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया है। वन विभाग अब इनोवा चालक की तलाश में जुट गई है।हादसा देर रात का माना जा रहा है।