वीडियो : तीन तलाक गर्ल शायरा बानो बोली, -“गलत कामों से बाज आएं मुस्लिम”

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के काशीपुर में रहने वाली ‘तीन तलाक गर्ल’ सायरा बानो ने देश के मुस्लिमों को गलत काम करने से बाज आने को कहा है। उन्होंने देशवासियों को इस महामारी से एकजुट होकर बचाव करने में मदद करने की मांग की है।

बाईट :- सायरा बानो, तीन तलाक गर्ल।

https://youtu.be/D8OsUwnachk

 

कोरोना जैसी महामारी से देश और दुनिया के लोग बमुश्किल जूझ रहे हैं। लॉक डाउन का देशभर में कड़ाई से पालन किया जा रहा है। पुलिस, डॉक्टर, प्रशासन और मीडिया देश सेवा में जी जान लगाकर जुटा है। कुछ लोग ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों पर पथराव, थूकना और मूत्र फेंकने जैसी अनैतिक घटना को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे में तीन तलाक जैसी कुप्रथा को जनहित याचिका से चुनौती देकर मिटाने वाली सायरा बानो आगे आई हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पथराव, मारपीट और गालीगलौच जैसे गलत काम कर रहे लोगों को, हरकतों से बाज आने को कहा है। उन्होंने देशवासियों से गुजारिश की है कि इस मुश्किल समय में वो गलत करने से बचें और महामारी से बचाव में देश की मदद करें। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में डॉक्टर भगवान का रूप बनकर सामने आए हैं, उन्हें किसी भी तरह से सताए नहीं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts