रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के गोपेश्वर स्थित आवास पर पहुँचकर उनके पूज्य पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतिप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री नवल भट्ट आदि सहित जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल मौजूद रहे।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता फकीर सिंह रावत का 27 फरवरी को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आंखों के ऑपरेशन के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था।