स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता में नाराजगी दिखाई दे रही है । कार्यकर्ताओं ने कैड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद आज भीमताल के होटल में बैठक आयोजित कर नाराजगी जताई।
भीमताल के एक निजी होटल में आयोजित बैठक में भीमताल विधानसभा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए । कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक को भले ही पार्टी में शामिल कर लिया गया हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट तो पुराने कार्यकर्ता को ही देना होगा।
साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा की अगर पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया तो कार्यकर्ता खुलकर इसका विरोध करने के साथ ही उसका सपोर्ट नहीं करेंगे।
आरोप लगाया कि पार्टी ने उस विधायक को पार्टी में शामिल किया है जिसका हमने पांच साल विरोध किया और जिसने हमारे कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है जिसके कारण कार्यकर्ताओं में रोष है।
उन्होंने साफ कहा कि विधायक कैड़ा के किसी भी कार्यक्रम में कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए पूरी जी जान लगाकर सेवा की है और ऐसे में कुछ दिन पहले पार्टी में आए किसी भी व्यक्ति को टिकट दिए जाने का विरोध किया जाएगा।
वहीं बैठक में तमाम कार्यकर्ताओं ने खुले शब्दों में कहा कि बाहरी व्यक्ति को पार्टी से टिकट देने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। बैठक में ओखलकांडा ब्लॉक, पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व मंडी अध्यक्ष भीमताल मंडल अध्यक्ष, दुग्ध संघ अध्यक्ष, धारी मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।