कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने विधायक उमेश शर्मा काऊ के सहयोग से गुजरात से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए हैं ।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अनुरोध पर गुजरात से 500 सिलेंडर मंगाए गए हैं। जिसका एडवांस भुगतान भी कर दिया गया हैं।
अभी मात्र 250 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुंचे हैं, शेष ऑक्सीजन सिलेंडर अगले एक-दो दिन में देहरादून पहुंचने की उम्मीद जताई हैं।
प्रदेश में हर दिन बढ़ रहे संक्रमण के मामले ने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है।विधायक से लेकर मंत्री तक अपने कॉन्टेक्ट्स का इस्तेमाल कर दूसरे प्रदेशों से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ के सहयोग से गुजरात से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने के लिए एडवांस जमा किया हैं। जिसमें से ढाई सौ सिलेंडर रविवार को देहरादून पहुंच गये हैं बाकी ढाई सौ सिलेंडर अगले एक-दो दिन में देहरादून पहुंचने की उम्मीद हैं।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि, इस समय राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए अपने अपने स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि,रायपुर विधायक की मदद से गुजरात से 500 सिलेंडर मंगाए गए हैं। जिसका एडवांस भुगतान भी कर दिया गया हैं ।
हरक सिंह रावत द्वारा ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर में से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर सहसपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजे गए हैं ।60 ऑक्सीजन सिलेंडर को कोटद्वार, 20 ऑक्सीजन सिलेंडर को पौड़ी, 40 ऑक्सीजन सिलेंडर को बेस चिकित्सालय श्रीनगर के साथ ही 30 ऑक्सीजन सिलेंडर को माधव आश्रम चिकित्सालय रुद्रप्रयाग को भेजे गये हैं ।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि, ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की अगली खेप आने के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर को जरूरत के हिसाब से भिजवाया जाएगा।
हरक सिंह रावत को पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं । ऐसे में उन्हें सिर्फ पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के लिए काम नहीं करना हैं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए काम करना हैं ।