बड़ी खबर : कोटद्वार मे जमीन पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने रौंदा। नारायण बगड़ मे दो मलबे मे दबे

अनुज नेगी, गिरीश चंदोला 
कोटद्वार। जमीन पर सोना मजदूरों के लिए काल बन गया,ट्रक ने जमीन पर सो रहे मज़दूरों को कुचल दिया।
जनपद पौड़ी के कोटद्वार भाबर के जशोदरपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने जमीन पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया जिसमे दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं जानकारी मिली है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक ट्रक फैक्ट्री से समान भरकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक पीछे करने के दौरान जमीन में सो रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। जिसमे बिहार के रहने वाले दो मजदूरों सीतामढ़ी बिहार निवासी 26 वर्षीय विमलेश व 28 वर्षीय रेम्बो की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ये देख मौके से फरार हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई संदीप शर्मा के अनुसार चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

ब्रेकिंग- नारायणबगड़ मे दो व्यक्ति दबे

नारायणबगड़ परखाल मोटर मार्ग पर पालछुनी के समीप बोल्डर गिरने से 2 व्यक्ति मलबे में दब गए ,जिस में से किसी तरह एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।जबकि दूसरे व्यक्ति को मलबे से निकलने का प्रयास किया जा रहा है। पालछुनी के समीप।

1-मुकेश रावत उम्र 28 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह चोलता

2-नरेश कुमार पुत्र कमला लाल 43 वर्ष ग्राम डूंगरी

Read Next Article Scroll Down

Related Posts