उत्तराखंड आंदोलन कारी बीएल सकलानी का निधन हो गया है।
बीएल सकलानी काफी दिनों से उत्तराखंड आंदोलन के दस्तावेजों और स्मृतियों को सहेजने के लिए एक संग्रहालय बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे।
शुक्रवार को उन्होंने अपनी इसी मांग को लेकर देहरादून के कचहरी में शहीद स्मारक के अंदर पेट्रोल लेकर खुद को बंद कर दिया था।
पुलिस ने जाली काटकर बमुश्किल उन्हें बाहर निकाला और मजिस्ट्रेट ने उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया था।
कल देहरादून में अपने आवास पर उनका निधन हो गया।
बीएल सकलानी इस बात से काफी डिप्रेशन में थे कि देहरादून में तमाम धंधे वालों को जमीन लीज पर दी जा रही है, लेकिन उत्तराखंड से संबंधित आंदोलन की धरोहर को सहेज कर रखने के लिए बनाए जाने वाले संग्रहालय के लिए सरकार के पास जमीन भी नहीं।
मांग न माने जाने से छुब्ध होकर वह पेट्रोल लेकर शहीद स्मारक के अंदर कैद हो गए थे। सकलानी के निधन पर उत्तराखंड में शोक की लहर है।