Ad
Ad

वीडियो : डिग्री-डिप्लोमाधारी युवा के हाथों मे ऑलवेदर रोड का बेलचा-फावड़ा

डिग्री-डिप्लोमाधारियों के हाथों मे ऑलवेदर रोड का बेलचा-फावड़ा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में बड़ा खुलासा
आज हम एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं, जो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की पोल पट्टी खोलकर रख देगा।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के प्रचार प्रसार के लिए लगे बड़े बड़े होडिंग्स , आये दिन अखबारों में छपने वाले  लाखों के विज्ञापन और सरकार की तरफ से जारी होने वाले बयानों को देखकर लगता है  कि लाखों की सँख्या में वापस लौटे प्रवासियों को इसका लाभ मिल रहा होगा।
वीडियो

https://youtu.be/f-MbLf40pAw

इसके लिए सरकार के इस दावे की ग्राउंडजीरो हकीकत जानने के लिए सीधे युवाओ से रूबरू हुए। जहाँ कुछ और ही नजारा देखने को मिला। इन युवाओ की बात सुनकर इस योजना की पोल पट्टी खुलकर सामने आ गयी।

वीडियो

https://youtu.be/VF8S0MTRh0g

आयुर्वेदिक डिप्लोमाधारक से लेकर एचएम डिप्लोमधारक और साथ ही डिग्रीधारी युवा हाथों में बेलचा फावड़ा पकड़े हुए ऑल्वेदर रोड में मजदूरी करते नजर आए।
तो सुना आपने शाम की रोटी का जुगाड़ करने के लिए युवा बेलचा फावड़ा उठाकर मजदूरी के लिए आज मजबूर हैं।
जब हमने उनसे सीधे तौर पर पूछा कि वो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ क्यों नही ले रहे हैं तो युवाओं ने इस बारे में क़ई खुलासे किए।
 सुना आपने ! युवाओं के साथ क्या कुछ हो रहा है ग्राउंडजीरो पर। बैंक हैं कि लोन देते नहीं। अधिकारी हैं कि सुनते नही।
ऐसे में उत्तराखण्ड का बेरोजगार पढा लिखा नौजवान आज सड़को पर मजदूरी करने के लिए मजबूर है।
उत्तराखण्ड के नौजवानों के साथ ये कैसा छलावा हो रहा है कि आज युवा चारो तरफ हताश निराश और परेशान नजर आता है। आखिर कब सुध लेगी सरकार इन नौजवानों की ?
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!