डिग्री-डिप्लोमाधारियों के हाथों मे ऑलवेदर रोड का बेलचा-फावड़ा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में बड़ा खुलासा
आज हम एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं, जो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की पोल पट्टी खोलकर रख देगा।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के प्रचार प्रसार के लिए लगे बड़े बड़े होडिंग्स , आये दिन अखबारों में छपने वाले लाखों के विज्ञापन और सरकार की तरफ से जारी होने वाले बयानों को देखकर लगता है कि लाखों की सँख्या में वापस लौटे प्रवासियों को इसका लाभ मिल रहा होगा।
वीडियो
इसके लिए सरकार के इस दावे की ग्राउंडजीरो हकीकत जानने के लिए सीधे युवाओ से रूबरू हुए। जहाँ कुछ और ही नजारा देखने को मिला। इन युवाओ की बात सुनकर इस योजना की पोल पट्टी खुलकर सामने आ गयी।
वीडियो
आयुर्वेदिक डिप्लोमाधारक से लेकर एचएम डिप्लोमधारक और साथ ही डिग्रीधारी युवा हाथों में बेलचा फावड़ा पकड़े हुए ऑल्वेदर रोड में मजदूरी करते नजर आए।
तो सुना आपने शाम की रोटी का जुगाड़ करने के लिए युवा बेलचा फावड़ा उठाकर मजदूरी के लिए आज मजबूर हैं।
जब हमने उनसे सीधे तौर पर पूछा कि वो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ क्यों नही ले रहे हैं तो युवाओं ने इस बारे में क़ई खुलासे किए।
सुना आपने ! युवाओं के साथ क्या कुछ हो रहा है ग्राउंडजीरो पर। बैंक हैं कि लोन देते नहीं। अधिकारी हैं कि सुनते नही।
ऐसे में उत्तराखण्ड का बेरोजगार पढा लिखा नौजवान आज सड़को पर मजदूरी करने के लिए मजबूर है।
उत्तराखण्ड के नौजवानों के साथ ये कैसा छलावा हो रहा है कि आज युवा चारो तरफ हताश निराश और परेशान नजर आता है। आखिर कब सुध लेगी सरकार इन नौजवानों की ?