जगदंबा कोठारी ,राजू परिहार
उत्तराखंड में संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 2023, मृतकों की संख्या हुई 26, आज 24 मरीज भी डिस्चार्ज हुए हैं।
उत्तराखंड में आज कोरोना के कुल 81 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलिटिन ने दोपहर को 43 सैंपल पॉजिटिव पाए और रात 9:00 बजे के बुलेटिन में 38 नए सैंपल की पुष्टि की इस प्रकार उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित का कुल आंकड़ा 2023 हो चुका है।
हालांकि 1254 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। आज शाम के बुलेटिन में सर्वाधिक 27 मरीज देहरादून से पॉजिटिव निकले हैं जिनमें से चार ऋषिकेश सब्जी मंडी के दुकानदार हैं।
सब्जी मंडी में 4 दुकानदार संक्रमित मंडी सील
ऋषिकेश सब्जी मंडी में चार दुकानदार कोरोना पॉजिटिव निकलने से मंडी को 24 जून तक के लिए सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी देहरादून ने मंडी को 17 जून से 24 जून तक बंद करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान मंडी परिषद में पूर्णता लॉकडाउन रहेगा और सभी स्थानीय लोग 8:30 श्रमिक कर्मचारी अपने अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे।
हरिद्वार से और उधम सिंह नगर से तीन-तीन मरीज पॉजिटिव निकले हैं। तथा बागेश्वर से 5 मरीजों का सैंपल पॉजिटिव आया है। अधिकांश मरीज दिल्ली और मुंबई से है, वही बागेश्वर के एक मरीज की मृत्यु हो गई है।
बागेश्वर के 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक की एसटीएच में मौत
बागेश्वर के रहने वाले कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हल्द्वानी में हो गयी है। बागेश्वर निवासी 27 वर्षीय युवक दिल्ली से लौटा था। बागेश्वर के कोविड-19 सेंटर में भर्ती था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी।
तबीयत बिगड़ने पर 12 जून को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया था। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। आईसीयू में रखा हुआ था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण जोशी ने बताया कि उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखकर प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। कुमाऊं में यह नवीं मौत है।
बागेश्वर में बुधवार को 5 कोरोना पॉजिटिव और मिले। अब कुल संख्या 47 हो गयी है। सभी के स्वास्थ्य पर विभाग नजर रखे हुए है।